– बीती रात जंगल में मिली लाश से उठा पर्दा
मुरैना, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । एक कलयुगी मां ने अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रच डाली। यह साजिश इसलिए रची, क्योंकि बेटा अपनी मां व उसके प्रेमी के अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था। साथ ही बेटा इन अवैध संबंधों के बारे में किसी को बता न दे, इसलिए मां के कहने पर उसके प्रेमी ने लड़के की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बालक का शव बरामद करते हुए उसकी मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही करने की बात कह रही है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की दरिम्यानी रात सरायछौला थाना क्षेत्र स्थित बाबा देवपुरी मंदिर के पीछे जंगल में एक बालक की लाश मिली थी। पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल की तो पता चला कि लाश सीताराम कुशवाह पुत्र लोकेन्द्र कुशवाह उम्र 14 साल निवासी शिवनगर मुरैना की है। मृतक बालक 27 नवंबर से लापता था तथा उसकी गुमशुदगी भी सिविल लाइन थाने में दर्ज थी। उधर रात को जैसे ही पुलिस को बालक की लाश मिली वैसे ही इस मामले की तहकीकात प्रारंभ कर दी गई। चूंकि जिस दिन बालक लापता हुआ था उस दिन उसने अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम पर एक रील बनाकर डाली थी, जिसमें वह रफीक खान नामक युवक के साथ मोटर साइकिल पर जाता हुआ दिख रहा था।
यह बात पता चलते ही पुलिस ने रफीक खान को पकड़ा और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। रफीक खान ने यह स्वीकार किया कि उसी ने सीताराम कुशवाह की गला घोंटकर हत्या की है। साथ ही उसने यह भी बताया कि सीताराम की हत्या की साजिश में उसकी मां गुंजाबाई भी शामिल थी। यह पता चलते ही पुलिस ने सीताराम की मां को भी उठा लिया और दोनों से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि रफीक खान एवं गुंजाबाई के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे। इन अवैध संबंधों की जानकारी सीताराम को हो गई थी। पता चला है कि पिछले दिनों सीताराम ने अपनी मां को रफीक के साथ आपत्तिजनक हालात में भी देख लिया था। सीताराम को इस बात की जानकारी लगना ही उसकी मौत का कारण बनी।
दरअसल गुंजाबाई को यह डर था कि अगर उसके पुत्र ने यह बात अपने पिता को बता दी तो उसकी काफी बदनामी होगी। इसलिए उसने अपने प्रेमी रफीक खान के साथ मिलकर एक ऐसी खतरनाक योजना बना डाली कि जिस पर सहज ही विश्वास करना भी मुश्किल होता है। इन दोनों ने सीताराम को रास्ते से हटाने की योजना बना दी। योजना के मुताबिक रफीक 27 नवंबर को सीताराम को मोटर साइकिल से अपने साथ ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर सकी कि सीताराम की हत्या जंगल में ही ले जाकर की गई अथवा उसकी लाश को वहां फेंका गया था। इसके अलावा इस बात का भी पता नहीं चला है कि सीताराम की हत्या कब की गई थी।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ का कहना है कि मृतक की मां के रफीक खान से अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी इस बच्चे को हो गई थी। बच्चा यह बात किसी को बता न दे इसलिए उसे मारने की योजना बना डाली और सीताराम की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा