झाबुआ, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय पर आज मंगलवार को हिंदू संगठनों के आव्हान पर बड़ी संख्या में दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने रैली निकाल कर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का जमकर विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गा वाहिनी सहित संत समाज के पदाधिकारियों सहित केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में दूरदराज क्षेत्रों से लोग शरीक थे। हिंदु संगठनों के इस विरोध प्रदर्शन के समर्थन में जिला मुख्यालय के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी आधे दिन बंद रहे।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज जिला मुख्यालय पर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के रूप में एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपना विरोध दर्ज किया। रैली का नैतृत्व हनुमंत निवास आश्रम पीपलखूंटा के महंत दयाराम दासजी महाराज द्वारा किया गया। हिंदु संगठनों द्वारा आयोजित रैली राजबाड़ा चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
विरोध प्रदर्शन के लिए उपस्थित जन समुदाय को संत दयाराम दासजी महाराज एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रमुख प्रेमसिंह आजाद सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए भारत सरकार से मांग की कि सरकार इस संबंध में जल्द आवश्यक कार्यवाही करें।
जिला कलेक्टर नेहा मीना द्वारा ज्ञापन लेने कार्यालय के द्वार पर नहीं पहुंचने को लेकर उत्तेजित भीड़ ने कलेक्टर हाय हाय की नारेबाजी शुरू कर दी, किंतु कुछ ही देर बाद कलेक्टर वहां पहुंची और ज्ञापन लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा