श्योपुर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधीश किशोर कुमार कन्याल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए कि, लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभागों में रिक्त पदों की जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय की स्थापना को उपलब्ध कराए। इसी प्रकार अनुुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में शीघ्रता से कार्रवाई करें। बैठक में जिपं सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, उप जिलाधीश संजय जैन, वायएस तोमर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम विजयपुर अभिषेक मिश्रा वर्चुअली माध्यम से विजयपुर से बैठक में शामिल हुए।
जिलाधीश ने राजस्व महाअभियान 3.0 को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिए कि, राजस्व विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का सतत् रूप से भ्रमण करें तथा नामांतरण, बंटवारा एवं अन्य अभिलेख दुरूस्ती की कार्रवाई का निराकरण मौके पर मोबाइल कोर्ट लगाकर की जाए। उन्होंने राजस्व वसूली के संबंध में भी राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार वसूली किए जाने के निर्देश दिये। जिलाधीश ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को एल-1 स्तर पर अटेंड किया जाए, ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा शिकायतों को अंटेड नहीं किया जाता है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने न्यायालय प्रकरणों के संबंध में भी प्रस्तुतकर्ता अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर जवाब दावे प्रस्तुत किए जाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि, मैरिज हॉल के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिन मैरिज मैरिज हॉल के पास पार्किंग की सुविधा नहीं है, उनको नोटिस जारी कर विधि अनुसार कार्रवाई की जाए।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा