Punjab

तीनों नए अपराधिक कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना चंडीगढ़

-नए कानूनों में अब दर्ज हो चुकी हैं 900 एफआईआर

-पुलिस कर्मचारियों ने नाट्य रूपांत्ररण से समझाए नए कानून

चंडीगढ़, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है जहां तीन नए अपराधिक कानूनों को पूरी तरह से लागू किया जा चुका है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह ने यहां इन कानूनों तहत दर्ज की गई एफआईआर की समीक्षा की और इन कानूनों को देश को समर्पित कर दिया।

तीन साल में ये कानून पूरे देश में लागू हो जाएंगे। तारीखों (पेशी) से छुटकारा मिल जाएगा। इन कानूनों की सबसे बड़ी आत्मा भारतीय है और इनका मकसद भारतीय को न्याय दिलाना है। तीन साल बाद हमारा क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम दुनिया का सबसे बेहतर सिस्टम होगा।

इससे पहले, चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को नए कानूनों के तहत पुलिस की वर्किंग के बारे में समझाया। प्रधानमंत्री के सामने हत्या का नाटकीय सीन भी दिखाया गया। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद पुलिस का अगला कदम क्या होता है।

चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को नाट्य रूपांत्रण में बताया कि सबूत व तथ्यों को जुटाने से लेकर तथ्यों को किस तरह प्रयोग किया जाता है, फॉरेंंसिक टीम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे होगा, इसके बारे में बताया गया। आखिर में कोर्ट भी बनाया गया, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेशी और आरोपियों को सजा दिलाने के बारे में बताया गया।

पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि चंडीगढ़ में नए कानूनों के मुताबिक 900 एफआईआर दर्ज हुई हैं।

चार केसों में फैसला भी हो चुका है। सभी थाने कंप्यूटराइज्ड हो चुके हैं। पुलिस के पास नई टेक्नोलॉजी आ गई है। लोगों को न्याय के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। नए कानूनों में लोगों को अधिकार दिया गया है कि वह जो भी भाषा जानते हैं, उसमें अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top