धमतरी, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एक शराबी शिक्षक व लापरवाह शिक्षिका को जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने शिकायत पर हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों को निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षक व शिक्षिका दोनों धमतरी ब्लाक के स्कूलों में पदस्थ है।
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले से मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय प्राथमिक शाला अरौद लीलर में पदस्थ सहायक शिक्षक मिलन सिंह धु्रव की शिकायत गंभीर थी। शराब सेवन कर स्कूल आकर अध्यापन कार्य से दूर रहने के कारण बच्चे, ग्रामीण व अन्य स्कूल स्टाफ परेशान थे। बिना बताए स्कूल से गायब रहने, अनाधिकृत अनुपस्थिति की संख्या अधिक थी। मिली शिकायत पर जब जांच की गई, तो शिक्षक की लापरवाही व शिकायत सही पाया गया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने शिक्षक मिलन सिंह ध्रुव को निलंबित कर दिया है। वहीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कंडेल में पदस्थ लावनी साहू सहायक शिक्षक प्रयोगशाला अपने शिक्षकीय कार्य से विमुख हो गई थी। शालेय आचरण नियमों के प्रतिकूल कृत्य करने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित नही होने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने जैसे कई अन्य शिकायतों की जांच की गई। जांच में लगे आरोप सही पाये जाने पर डीईओ टीआर जगदल्ले ने कड़ी कार्रवाही करते हुए शिक्षिका लावनी साहू को भी तत्काल निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षक-शिक्षिका का मुख्यालय कार्यालय-विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी होगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा