Uttrakhand

उत्तराखंड : नरेंद्रनगर में सामूहिक नमाज पर बवाल, हर शुक्रवार हनुमान चालीसा की चेतावनी 

दाे समुदाय के बीच उपजे विवाद काे सुलझाने का प्रयास करती पुलिस।

– सार्वजनिक स्थान पर नमाज के आयोजन से उपजा विवाद

– हिंदू संगठनों ने डेमोग्राफिक बदलाव का आरोप लगाया

देहरादून, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में सामूहिक नमाज के विवाद की गर्माहट अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि टिहरी गढ़वाल जनपद के नरेंद्रनगर में सामूहिक नमाज पढ़ाने का मामला सामने आ गया। हिंदू संगठनों ने इसे लेकर तीखी आपत्ति जताई है। संगठनों ने आरोप लगाया कि बाहर से मौलवी बुलाकर क्षेत्र में इस्लामिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पर रोक न लगने की स्थिति में हर शुक्रवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करने की चेतावनी दी गई है।

मामले की शुरुआत

मंगलवार को नरेंद्रनगर में एक वर्ग विशेष द्वारा सामूहिक रूप से नमाज पढ़ाई गई। इस नमाज का आयोजन अब्दुल समद नामक व्यक्ति द्वारा किया गया, जिन्होंने डोईवाला से मौलवी को बुलाया था। इस गतिविधि के विरोध में राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई। इन संगठनों ने इसे ‘देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने पर हमला’ करार दिया।

हिंदू संगठन बोले- उत्तराखंड में तेजी से हो रहा इस्लामिक गतिविधियों का प्रसार

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने आरोप लगाया कि सामूहिक नमाज के जरिए राज्य में डेमोग्राफिक बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस्लामिक गतिविधियों का प्रसार तेजी से हो रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि नमाज पढ़ने वाले लोगों ने अपना पुलिस सत्यापन नहीं कराया है, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर मामला है। संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सामूहिक नमाज बंद नहीं कराई गई तो वे हर शुक्रवार को उसी स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

विरोध और हंगामा, आंदोलन की चेतावनी

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के लोग बाहर से लोगों को बुलाकर माहौल खराब कर रहे हैं और क्षेत्र में अतिक्रमण जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं। इसके चलते स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। संगठन के नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी गतिविधियों को तुरंत रोका जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। हिंदू संगठनों ने साफ कहा कि यदि प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं की तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक गतिविधियां न करने की हिदायत

इस संबंध में एसडीएम नरेंद्रनगर ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस पर जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं, नरेंद्रनगर के एसएचओ गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक गतिविधियों को लेकर शिकायत सामने आई है। सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी गतिविधियां न करने की हिदायत दी गई है।

————–

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top