HimachalPradesh

सीमेंट से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

Accident

शिमला, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीमेंट लेकर किन्नौर जा रहा एक ट्रक मालगी-परलोग बाइफरकेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। यह हादसा मंगलवार तड़के पुलिस थाना सुन्नी के तहत जलोग पुलिस चौकी के तहत प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंप दी है।

पुलिस के अनुसार आत्मा राम निवासी गांव मालगी डाकघर पंडोआ तहसील सुन्नी ने पुलिस को सूचना दी कि वह जब मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया तो उसे एक सूचना मिली कि मालगी-परलोग बाइफरकेशन के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचा, जहां उन्हें सडक़ से लगभग 100 मीटर नीचे एक वाहन (नंबर-एच.पी.11.5762) दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला। इस दुर्घटना में चालक होशियार सिंह (48) पुत्र स्व.कालू राम निवासी गांव खलियाड़ डाकघर बरोट तहसील पधर जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक में सीमेंट लोड़ करके किन्नौर की ओर जा रहा था लेकिन यहां पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बी.एन.सी. की धारा 281, 106(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top