– मोदी सरकार की गलत विदेश नीति की आलोचना
गुवाहाटी, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की गलत विदेश नीति के कारण विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों और हिंदू समुदाय के लोगों में आज असुरक्षा की भावना घर कर गई है। असम प्रदेश कांग्रेस (एपीसीसी) ने आज भाजपा सरकार की कथित गलत विदेश नीति की आलोचना करते हुए कामरूप (महानगर) जिला आयुक्त कार्यालय का घेराव किया।
आज सैकड़ों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हेंगराबारी स्थित कामरूप (महानगर) आयुक्त कार्यालय के सामने विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिकृति जलाई और भाजपा सरकार ‘हाय हाय’ के नारे लगाए। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘बांग्लादेश में हिंदू भाइयों और बहनों को सुरक्षा दो, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार न हो’ और ‘पड़ोसी देशों में हिंदुओं की रक्षा करो’ जैसे नारे लगाते हुए जिला आयुक्त कार्यालय की ओर मार्च किया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा बरठाकुर, बिपुल गोगोई, रमन्ना बरुवा, राजेश जोशी, गोपाल शर्मा, बालिका पेगू, रूपा देउरी, बेदब्रत बोरा और अन्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक भाजपा की कथित सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ नारे लगाए। कार्यक्रम में एपीसीसी उपाध्यक्ष गुणकांत गोगोई, महासचिव उदयभान दास, सचिव उमेश डेका, सेवा दल के अध्यक्ष दीप बायन और अन्य भी शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश