—एयरपोर्ट पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, बाहुबली पूर्व एमएलसी ब्रजेश सिंह ने की अगुआनी
वाराणसी, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई ) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। काशी में प्रवास के दौरान पूर्व अध्यक्ष सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में आयोजित नौ दिवसीय श्री सिय पिय मिलन महामहोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर से भी मुलाकात की।
कथा स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि काशी में कथा सुनने का मौका मिल रहा है। उन्होंने सनातन बोर्ड के गठन की मांग का समर्थन कर कहा कि कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड के गठन का मांग किया है तो इसके पीछे उनकी दूरगामी नजरिया है। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों से जुड़े सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय समर्थन के साथ ये सब रूकेगा।
उन्होंने कहा कि दुनिया आज हिंदुस्तान के साथ खड़ी है और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का यह सिलसिला शीघ्र रुकेगा। विपक्षी दलों के संसद का सत्र न चलने देने से जुड़े सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पूरा विपक्ष संसद को बाधित कर रहा है। इसका दोष भी भाजपा पर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को रचनात्मक भूमिका निभाना चाहिए। संसद का चलना बेहद जरूरी है। चर्चा से ही निष्कर्ष निकलते हैं। इसके पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, बाहुबली पूर्व एमएलसी ब्रजेश सिंह आदि ने बृजभूषण सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से बृजभूषण शरण सिंह वाहनों के काफिले में सीधे कथा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी