CRIME

झोले में मिली कटी बंदूक व जिन्दा कारतूस, इलाके में फैली सनसनी

कटी बंदूक व जिंदा कारतूस मिलने की जांच करती पुलिस

कानपुर, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिठूर थाना क्षेत्र के कुरसौली नहर में मंगलवार को कटी हुई बंदूक व कारतूस से भरा बैग मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। मामले की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद नहर के आस-पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

कुरसौली से बारासिरौही जाने वाली सड़क पर स्थित महादेवा मंदिर के सामने नहर पर गांव के कुछ बच्चे मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान उन्हें नहर में एक संदिग्ध झोला दिखाई दिया। बच्चों ने झोले को जब खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गये। झोले में कटी हुई बंदूक और जिन्दा कारतूस मिले। इसकी जानकारी बच्चों ने ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने झोले से मिली कटी बंदूक और जिन्दा कारतूसों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि डायल 112 के जरिये पुलिस को संदिग्ध झोले की सूचना मिली थी। मौके से झोले में निकली कटी हुई बंदूक व एक दर्जन जिन्दा कारतूस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top