Jammu & Kashmir

श्री शिवखोडी तीर्थस्थल के विकास के लिए एलजी मनोज सिन्हा को ज्ञापन सौंपा

श्री शिवखोडी तीर्थस्थल के विकास के लिए एलजी मनोज सिन्हा को ज्ञापन सौंपा

जम्मू, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कुमार बडू ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और रियासी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्री शिवखोडी तीर्थस्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों के व्यापक विकास की मांग करते हुए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्री शिवखोरी तीर्थस्थल बोर्ड (एसएसकेएसबी) द्वारा 2013 की मंजूरी के अनुसार लंबे समय से लंबित यात्री रोपवे (केबल कार परियोजना) को क्रियान्वित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना तीर्थस्थल बोर्ड के लिए भविष्य की आय को सुरक्षित करेगी और पर्यटकों की पहुंच में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी।

कर्मचारी कल्याण को संबोधित करते हुए उन्होंने एसएसकेएसबी कर्मचारियों, विशेष रूप से सेवानिवृत्ति के करीब पहुंचने वाले कर्मचारियों के लिए एक व्यापक नियमितीकरण नीति की मांग की ताकि नौकरी की सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। बडू ने एक नया पर्यटक सर्किल शिवखोडी बनाने या कटरा विकास प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र का विस्तार करके डेरा बाबा तीर्थ, सिहर बाबा, कालिका मंदिर, बाबा धनसर और नौ देवियां जैसे प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि इस कदम से बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रियासी और राजौरी जिलों के निवासियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

ज्ञापन में श्री शिवखोडी तीर्थ के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के साथ एसएसकेएसबी के विलय की संभावना पर भी विचार किया गया। उन्होंने दोहराया कि इन पहलों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र के लोगों की आजीविका में भी सुधार होगा जिससे रियासी एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन केंद्र बन जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top