प्रयागराज, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार हत्या लूट आगजनी महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार को रोकने के लिए वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएं यथाशीघ्र कदम उठाए। इसके लिए भारत को भी प्रयास करना चाहिए। पीड़ितों के साथ वैश्विक समुदाय को खड़े होकर अपना समर्थन यथा संभव प्रयास करना चाहिए। यह बात मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में जिला पंचायत सभागार में विरोध प्रदर्शन के दौरान विहिप संगठन मंत्री नितिन ने कही।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार लोकतांत्रिक तरीके से उठाने वाली आवाज को दबाया जाना विश्व शांति एवं भाईचारे के लिए उचित नहीं है। भारत को यह प्रयास करना चाहिए कि वैश्विक समुदाय एवं संस्थाएं बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन और यथासंभव मदद कर यह प्रयास करना चाहिए। शांति बहाल हो और अल्पसंख्यक समाज के साथ अन्याय न हो।
विरोध प्रदर्शन में सुदर्शन महाराज, योगी राजकुमार, डॉ चंद्रदेव मिश्रा, विहिप प्रांत संगठन मंत्री नितिन, प्रांत अध्यक्ष केपी सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, रविंद्र मोहन गोयल अंशुमान, विभाग प्रचारक आदित्य, डॉ संजय बृजभूषण सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा, विधायक पीयूष रंजन निषाद, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, महामंत्री रवि केसरवानी, महामंत्री कुंज बिहारी, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडे, गुड़िया सिंह सहित हिन्दू समाज एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल