Chhattisgarh

अभनपुर में पदस्थ महिला विकासखंड शिक्षा अधिकारी की प्रधान पाठक ने की पिटाई ,गिरफ्तार

अभनपुर की बीईओ धनेश्वरी साहू

रायपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर में महिला विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है। गोपनीय चरित्रावली (सीआर) मार्किंग करने को लेकर एक स्कूल के प्रधानपाठक राजन बघेल ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामले की शिकायत पर आरोपित प्रधानपाठक को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अभनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। सोमवार सुबह 11.30 बजे ग्राम परसदा पूर्व माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल पहुंचा।वह अपने सर्विस बुक में मार्किंग को लेकर अभनपुर की बीईओ धनेश्वरी साहू के पास पहुंचे थे। जहां सीआर में मार्किंग को लेकर बीईओ और प्रधान पाठक में विवाद हो गया। वह अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग के लिए आया था।सीआऱ में ‘ख’ को सुधारकर ‘क’ करना चाहता था।बाबू यादुराम साहू ने कार्रवाई के लिए बीईओ के सामने पेश किया। राजन बघेल को सीआर में ‘ख’ दे दिया गया था। इसे सुधार कर ‘क’ करने के लिए बीईओ पर दबाव बनाया जा रहा था।बीईओ धनेश्वरी साहू ने बताया कि ऐसा करने से मना करने पर उसने वह फाइल उनके चेहरे में मार दी। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपित का गुस्सा शांत नहीं हुआ।उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने महिला बीईओ का गला दबा दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे पकड़ा। चिकित्सा रिपोर्ट में बीईओ के गले में चोट बताई गई है ।

ज्ञात हो कि अभनपुर विकासखंड में महिला बीईओ पदस्थ हैं।सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। बीईओ कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह से बीच बचाव किया। महिला अफसर की शिकायत पर प्रधान पाठक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।आरोपित राजन बघेल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top