देहरादून, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रायवाला थाना क्षेत्रांतर्गत गीता कुटीर के पास मंगलवार काे नदी में डूबने से एक युवक की माैत हाे गई।मृतक एक होटल का कर्मचारी था और अपने दो साथियों के साथ नदी में नहाने गया था। एसडीआरएफ ने नदी से उसका शव बरामद किया है।
दरअसल, मंगलवार सुबह एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गीता कुटीर के पास एक युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से एसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दाैरान डीप डाइवर प्रदीप नेगी ने लगभग 25 फीट गहराई में उक्त युवक का शव बरामद किया। एसडीआरएफ ने शव को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह (22) पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम घेरी धबाखाल जनपद पौड़ी के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण