Uttrakhand

तहसील दिवस :  37 शिकायतों में से 10 का मौके पर निस्तारण

तहसील दिवस का आयोजन

हरिद्वार, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तहसील सभागार में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें फरियादियों ने 37 समस्याएं दर्ज कराईं। इनसे से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जिनमें भूमि पैमाइश, कब्जा, जल निकासी जैसी समस्याएं प्रमुख थीं।

जर्स कंट्री के निवासियों ने आवारा कुत्तों के काटने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए। भूमि पैमाइश से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए तहसीलदार को आदेश दिए गए। 70 वर्षीय संतोष देवी की शिकायत पर सार्वजनिक मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने तहसील प्रांगण में अवैध रुप से बैठे स्टाम्प विक्रेताओं, दस्तावेज लेखक और टाइपिस्टों की जांच कर उप जिलाधिकारी को हटाने के निर्देश दिए गए। पिंक वेडिंग जोन के खोखों को पुनः स्थापित करने और नाले की सफाई जैसे मामलों पर संबंधित अधिकारियों को समाधान के आदेश दिए गए। ग्राम समाज भूमि और ‘केसर-ए-हिन्द’ भूमि विवाद पर भी जांच और निस्तारण के निर्देश दिए गए।

तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला, एडीएम पी.एल.शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के.सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम मानस मित्तल, डीपीओ अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता, तहसीलदार प्रियंका रानी, तथा जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top