Madhya Pradesh

इंदौरः मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन के कुल 96 हजार से अधिक आवेदन हुए प्राप्त

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा

– जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा, संभागायुक्त ने ली समीक्षा बैठक

इन्दौर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 तक होगा। संभागायुक्त दीपक सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जिले में पूर्ण रूप से पारदर्शी, शुद्ध तथा त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार ‍की जाये। सभी दावे-आपत्तियों का सूक्ष्मता के साथ अध्ययन कर निराकरण किया जाये।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने मंगलवार को यहां कलेक्टर कार्यालय में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, ज्योति शर्मा, रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी तथा निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि पुनरीक्षण का कार्य 29 अक्टूबर से प्रारूप प्रकाशन के साथ किया गया। इसी दिन से दावे-आपत्ति प्राप्त करने का सिलसिला प्रारंभ किया गया जो 28 नवम्बर तक जारी रहा। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। दावे-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर है। दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। पुनरीक्षण अवधि में अभी तक कुल 96 हजार 41 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के फार्म-6 के 36 हजार 923, नाम हटाने के फार्म-7 के 26 हजार 196 तथा संशोधन के फार्म-8 के 32 हजार 922 आवेदन मिले। इन आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। संभागायुक्त सिंह ने निर्देश दिये कि आवेदनों का सूक्ष्मता के साथ परीक्षण कर निराकरण सुनिश्चित किया जाये। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top