Madhya Pradesh

ग्वालियरः चिकनगुनिया की जाँच के लिये विशेष शिविर लगाकर व घर-घर जाकर लिए सेम्पल

घर-घर जाकर लिए सेम्पल

– पुष्कर कॉलोनी में चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर लगाया विशेष शिविर

ग्वालियर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में चिकनगुनिया एवं मच्छरजनित अन्य बीमारियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा कारगर कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर मंगलवार को शहर के वार्ड-19 की पुष्कर कॉलोनी में विशेष शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान एवं घर-घर जाकर स्थानीय लोगों के सेम्पल लेकर पैथोलॉजिकल जाँच के लिये भेजे गए। साथ ही पुष्कर कॉलोनी सहित आसपास की बस्तियों में मच्छरों के खात्मे के लिए फॉगिंग कराई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय निवासियों को मच्छरों से बचाव के लिये जागरूक भी किया गया।

ज्ञात हो कि बीते रोज हुई जांच में पुष्कर कॉलोनी में अधिक संख्या में चिकनगुनिया के मरीज सामने आए थे। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को पुष्कर कॉलोनी सहित अन्य समीपवर्ती बस्तियों में लार्वा व मच्छरों के खात्मे के लिये लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने पुष्कर कॉलोनी में विशेष टीम भेजकर चिकिनगुनिया की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा फॉगिंग कराई। साथ ही नगर निगम के वाहनों से चिकनगुनिया, डेंगू व मच्छर जनित अन्य बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये जिंगल प्रसारित कराए जा रहे हैं। इसके अलावा घर-घर संपर्क कर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा लोगों को जागरुक किया गया।

पुष्कर कॉलोनी में आयोजित हुए शिविर में नगर की स्वास्थ विभाग की टीम एवं अपर आयुक्त विजय राज व उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने आमजनों से चर्चा कर उन्हें बताया कि मच्छरों के काटने से चिकनगुनिया व डेंगू जैसी बीमारियां फैलती हैं। इसलिए अपने आसपास व घर में मच्छरों को न पनपने दें। नगर निगम की टीम भी मच्छरों के खात्मे के लिये लगातार काम कर रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top