RAJASTHAN

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य है भारत का : घनश्याम तिवाड़ी

घनश्याम तिवाड़ी

जयपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा से सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मंगलवार को राज्यसभा में तेल क्षेत्र विधेयक 2024 के समर्थन में अपना पक्ष रखा।

तिवाड़ी ने कहा कि इस विधेयक में प्राकृतिक गैस के उत्पादन को बढ़ाने तथा ईंधन की खरीद को स्थिरता लक्ष्यों के अनुरूप बनाने के लिए ईंधन के स्त्रोतों में विविधता लाने के लिए कदम उठाए हैं। विधेयक में अपरंपरागत हाइड्रोकार्बन प्रचालन की अनुमति देने तथा कम रॉयल्टी लगाने जैसे कई नीतिगत सुधार शामिल किए गए हैं।

घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) विधेयक, 2024 के मध्यम से भारत को ऊर्जा की आत्मनिर्भरता देने का लक्ष्य लिया गया है। तिवाड़ी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी को मंत्रालय की उपलब्धियों को लेकर धन्यवाद का पात्र बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top