RAJASTHAN

गृह रक्षा संगठन के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन

गृह रक्षा संगठन के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ का आयोजन

जयपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गृह रक्षा संगठन के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर से मैराथन दौड का आयोजन किया गया। मैराथन में पुलिस महानिरीक्षक, गृह रक्षा संदीप सिंह चौहान ने शिरकत करते हुए मैराथन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं होमगार्ड स्वयंसेवकों की हौसला अफजाई की।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर की कार्यालय अध्यक्ष कमाण्डेन्ट सुमन ढाका की अगुवाई में मैराथन का शुभारम्भ संसार चन्द्र रोड स्थित गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र से हुआ, जिसमें अल्बर्ट हॉल, जेडीए सर्किल, हाईकोर्ट सर्किल, स्टेच्यू सर्किल व पांच बत्ती को शामिल करते हुए पुनः कार्यालय परिसर में मैराथन का समापन हुआ। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान और जिला स्तरीय परेड समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस मैराथन दौड़ में केन्द्र के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित लगभग 300 होमगार्ड स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top