Bihar

विधायक अजीत शर्मा के आवास पर मनाई गई डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ति

जयंती मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता

भागलपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ति मंगलवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित किया।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यर्त्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे। विद्यार्थी जीवन से वे स्वततंत्रता आन्दोलन में सक्रिय हो गये थे। उनका जन्म बिहार के छपरा जिले के जीरादेई ग्राम में हुआ था। बिहार के एक गाँव से राष्ट्रपति भवन तक उनकी यात्रा संघर्षों से भरा था। आज जब राजनीति में अर्थतंत्र और बाहुबल का वर्चस्व हो गया है, ऐसे हालात में उनका जीवन संदेश और भी प्रासंगिक हो गया है। भारत में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा उनके बताये रास्ते पर चलकर ही बचायी जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top