Bihar

आजादनगर में जमीन विवाद में मारपीट में महिला समेत पांच बुरी तरह जख्मी,सदर अस्पताल में भर्ती

अररिया,03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

अररिया नगर थाना क्षेत्र के आजादनगर वार्ड संख्या 20 में मंगलवार को जमीनी विवाद में महिला सहित 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

घायल के भाई मिराज खान ने बताया की उनके पिता सगीर खान ने कई वर्ष पूर्व यह जमीन नसीर खान के चार पुत्र नजरुल, नजीब, सजीब और साबिर से रजिस्ट्री करवाया था। जिस पर बाउंड्री वॉल कराकर वृक्ष लगाया गया था। जमीनी विवाद को लेकर कुछ दिन पूर्व भी नजरुल के परिवार वालों से विवाद हुआ था। इसको लेकर उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से पंचायती का डेट रखा गया था। किसी कारणवश सोमवार को पंचायती नहीं हो पाई। भू माफियाओं की साठगांठ से उक्त जमीन को कब्जा करने की नीयत से 20 से 25 लोगों ने हमला कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

जानकारी के अनुसार,मंगलवार को जमीन मालिक का पुत्र इमरान जमीन पर पहुंच कर चापाकल गाड़वा रहा था। तभी अचानक से दूसरे पक्ष द्वारा लाठी डंडे दबिया कुदाल से हमला कर दिया और कुदाल और लोहे के रॉड से सर पर हमला कर दिया। इस घटना में इमरान उर्फ लाडला, गुफरान, सलमा खानम, समीन खानम, जाशमीन घायल हो गये हैं। घायल में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।इस मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया आवेदन मिला है। मामले की जाच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top