भोपाल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के बड़े तालाब स्थित बोट क्लब में साेमवार रात डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपनी महिला मित्र के साथ घूमने गया था। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस गाेताखाेर की मदद से शव काे बाहर निकाला और हमीदिया स्थित माॅर्चुरी में भेजा। मंगलवार सुबह पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। युवक के भाई ने आत्महत्या का शक जताया है।
जानकारी अनुसार वंश यादव (19) पुत्र नर्मदा प्रसाद यादव, निवासी ओल्ड विधानसभा भवन के पास न्यू मार्केट स्थित एक दुकान पर काम करता है। वंश का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के घर वालों को इसकी जानकारी है और कोई भी विरोध नहीं है। दोनों की शादी करवाने की बात भी चल रही है। साेमवार रात 9 बजे वंश उसी लड़की के साथ बोट क्लब गया था। बड़े भाई योगेश यादव ने बताया कि रात 10 बजे उसकी महिला दोस्त ने कॉल पर घटना की जानकारी दी। भाई ने मौके पर पहुंच कर श्यामला हिल्स पुलिस को सूचना दी। रात 10.30 बजे गोताखोर ने युवक का शव तालाब से निकाला और हमीदिया स्थित मॉर्चुरी में भेजा।
बड़े भाई के मुताबिक, घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पोस्टमॉर्टम और भाई की दोस्त के बयान से ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। आशंका है कि दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिस वजह से आत्महत्या का शक है। मृतक वंश के पिता गार्ड का काम करते हैं। वंश तीन भाइयों में मंझला था। उसके दोनों भाई भी न्यू मार्केट में दुकानों पर काम करते हैं। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं परिजनों में शोक की लहर है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे