राजगढ़, 3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को सकल हिन्दू समाज क्लब ग्राउंड पर एकत्रित हुआ,जहां से हिन्दू समाज द्वारा काली पट्टी बांधकर नगर में विशाल रैली निकाली गई, जिसमें मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई साथ ही इस दौरान नगर व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। नगर में राष्ट्रवादी उद्घोष के साथ निकाली गई विशाल रैली का जगह -जगह पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया। रैली का समापन स्थानीय पीपल चैराहे पर संत समाज के उद्बोधन के साथ समापन किया गया। मंच पर मौजूद संत समाज ने एसडीएम गीतांजलि शर्मा को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। पीपल चैराहा पर मंचासीन विभिन्न मठ, मंदिरों के महंतों ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दूओं पर अत्याचार से सबक लेते हुए सनातन समाज को एकजूट होकर रहने की नसीहत दी।
समरसता के लिए कार्य करने वाले लक्ष्मीनारायण चैहान ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर कहर ढ़हाया जा रहा है इसी प्रकार भारत में अल्पसंख्यकों के साथ सलूक किया जाए तो आंखें खुल जाएगी। बांग्लादेश में बड़ी तादाद में सनातनियों की हत्या कर दी गई, मंदिर जला दिए गए, इस्काॅन के बेकसूर संतों को जेल में ठूस दिया गया साथ ही संतों की पैरवी करने वाले वकीलों के साथ मारपीट की गई लेकिन भारत के सेक्यूलर चूप्पी साधे हुए है। संत नीलेशजी महाराज ने कहा कि हमें अपनी आंतरिक बुराईयों को हटाना होगा तभी बाहरी बुराईयों का अंत हो सकेगा, हमें जाति, पार्टी से अलग होकर एकजुट होना होगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे। सभा के अंत में संत समाज ने हिन्दू समाज को एकजुट होने का संदेश दिया साथ ही मौजूद लोगों को एक रहने की शपथ दिलाई।
रैली में बड़ी तादाद में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक