Uttar Pradesh

कृषि यंत्रों पर अनुदान से किसानों की आय में होगी वृद्धि

कृषि यंत्रों पर अनुदान से किसानों की आय में होगी वृद्धि

— 10,000 से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए चयन प्रक्रिया पूरीमीरजापुर, 3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विंध्य क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबरी! अनुदानित कृषि यंत्रों की मदद से खेत लहलहाएंगे और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। कृषि विभाग ने मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लॉटरी के माध्यम से 10,000 से अधिक अनुदान वाले यंत्रों के लिए पारदर्शी चयन प्रक्रिया पूरी की।

चयनित किसानों को कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक, रोटावेटर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्माल गोदाम और अन्य यंत्र दिए जाएंगे। किसानों को चयन या प्रतीक्षा सूची में होने की जानकारी एसएमएस के जरिए दी गई।उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बताया कि जिले के विभिन्न विकास खंडों में रोटावेटर, पावर टिलर, पैडी व मल्टीक्रॉप थ्रेसर, स्माल गोदाम, मानव रहित चफकटर, और अन्य यंत्र वितरित किए गए हैं। इन यंत्रों से खेती की प्रक्रिया आसान होगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। यह पहल न केवल किसानों को सशक्त बनाएगी बल्कि कृषि में तकनीकी उन्नति का भी मार्ग प्रशस्त करेगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top