मुरादाबाद, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंडलीय सूचना व प्रदर्शनी अधिकारी असित कुमार ने मंगलवार काे यह बताया कि बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए आवेदक 25 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्हाेंने बताया कि उप्र संस्कृति विभाग ने मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किए हों तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, आयु 40 वर्ष से कम न हो, को ”बेगम अख्तर पुरस्कार” से सम्मानित किया जाना हैँ। इसके अंतर्गत चयनित कलाकार को पांच लाख रुपये की धनराशि एवं अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है।
बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए पात्राें में कलाकार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होनी चाहिए। बेगम अख्तर पुरस्कार में आवेदन करने के लिए कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि को भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए। यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल