भागलपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देश के प्रसिद्ध खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने मंगलवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू भाईयों पर हो रहे अत्याचार पर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और बंग्लादेश सरकार से इस सिलसिले में बात करनी चाहिए। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि मौजूदा दौर में जो अत्याचार और जुल्म का बाजार हर तरफ गर्म है और यह बेहद चिंता का विषय है।
अत्याचार किसी भी इंसान पर हो तो सारे इंसानों को मिलकर जालिमों को रोकने और उसके पंजे को तोड़ने का काम करने की आवश्यकता है। आज बंग्लादेश के अंदर अल्पसंख्यक हिन्दू भाईयों पर जो अत्याचार और जुल्म हो रहा है। यह हम सभी लोगों के लिए कष्टदायक है और इंसानियत को शर्मसार करने वाला है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू भाईयों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार न हो इसके लिए भारत सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है और इस जुल्म की साफ शब्दों में निंदा होनी चाहिए। सज्जादानशीं ने कहा कि खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह बंग्लादेश के हिन्दू भाईयों की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। उन्होंने ने अपने संदेश में कहा कि दुनिया के किसी भी कोने या अपने देश में हिंसा और अत्याचार होता है तो हम सब मिलकर सामूहिक प्रयास करते हुए हर एक हिंसात्मक काम को रोकने की कोशिश करनी चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि जालिम अपना भाई भी हो तो हमें उसका साथ नहीं देना चाहिए। बल्कि मजलूम किसी भी जाती या थर्म का हो उसके साथ खड़ा रहना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर