Madhya Pradesh

अशोकनगर: करीला में नृत्यांगनाओं के नशे में आने पर कलेक्टर से रोक लगाने की मांग

अशोकनगर: करीला में नृत्यांगनाओं के नशे में आने पर कलेक्टर से रोक लगाने की मांग

अशोकनगर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के प्रसिद्ध जानकी मंदिर करीला में नृत्यांगनाओं द्वारा शराब के नशे में श्रद्धालुओं और दुकानदारों को परेशान करने की शिकायत कलेक्टर से की गई है।

मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान करीला स्थित ग्राम पंचायत जसैया के सरपंच एवं पूजन सामग्री बेचने वाले आदि करीला दुकानदारों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर को शिकायत करते हुए आरोप लगाये हैं कि बंगला चौराहे और बामौरी शाला की रहने वाली नृत्यांगनाओं द्वारा करीला मंदिर परिसर पहुंचकर शराब के नशे में श्रद्धालुओं द्वारा दुकानदारों विवाद किया जा रहा है और जबरन पैसों की मांग की जाती है। जिस कारण से मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था भंग हो रही है। मांग कर कहा गया है कि करीला में बिन बुलाये नृत्यांगनाओं के आने पर रोक लगाई जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top