पलवल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में एलिम्को कम्पनी प्लांट द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर के सहयोग से मंगलवार को कैंप में चिन्हित 70 लोगों को ट्राई साईकिल, ट्राई इलैक्ट्रोनिक्स साईकिल व कृत्रिम उपकरण प्रदान किए गए।
इस मौकेे पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का वह हिस्सा है जो हमें जीवन में पॉजीटिव रहना व जीवन को संघर्ष के साथ जीना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इनके सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। सरकार भी दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोडने की दिशा में कार्य कर रही है।
प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति की हर प्रकार की सहायता के लिए सरकार तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि जल्द की पलवल जिला में इस प्रकार के कैम्पों का आयोजन प्रत्येक सप्ताह किया जाएगा। इसके साथ ही पलवल स्थित दिव्यांग सहायता केंद्र को सही ढंग से कियान्वित किया जाएगा। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने एलिम्को कम्पनी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी दिव्यांगजनों को इस प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग