मंडी, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एनटीपीसी कोल डैम परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने कहा कि एनटीपीसी महारत्न कंपनी है जो अब दुनिया की बेहतरीन विद्युत उत्पादक कंपनी बनने की दिशा की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण गुणवत्ता और सुरक्षा के ध्येय के साथ् आगे बढऩे वाली यह विद्युत उत्पादक कंपनी देश में सत्तर प्रतिशत विद्युत उत्पादन की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ अपनी स्थापना की पचासवीं वर्षगांठ मना रही है।
उन्होंने बताया कि 76541 मैगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली यह कंपनी अब ग्रीन एनर्जी की ओर भी कदम बढ़ा रही है। जल विद्युत उत्पादन के अलावा सोलर एनर्जी, हाईड्रोजन और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी एनटीपीसी के कदम बढऩे लगे हैं। उन्होंने बताया कि आठ सौ मैगावाट की कोल डैम परियोजना के आवासीय क्षेत्र में 330 किलोबाट का सोलर प्रोजेक्ट स्थापित किया गया है। जिससे परियाजना के आवासीय क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि हम विद्युत उत्पादन के साथ-साथ अपने सामाजकि सरोकारों का निर्वहन करते हुए मंडी, बिलासपुर, सोलन व शिमला चार जिलों के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर के तहत विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना से उपरोक्त चारों जिलों के 1125 परिवार विस्थापित हुए हैं। जिनका पुनर्वास और पुनसर््थापन के साथ-साथ आसपास के गांवों में महिला सशक्तिकरण, मेधावी बच्चों और खिलाडिय़ों की मदद करने के अलावा स्कूलों में कंप्यूटर और सांइस लैब आदि की स्थापना भी की गई है। उसी प्रकार प्रशासन के माध्यम से लाडा के तहत आने वाली राशि खर्च की जाती है। जबकि सीएसआर की गतिविधयां परियोजना की ओर से चलाई जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा