Madhya Pradesh

देवासः खेत में मृत अवस्था में मिले आठ मोर, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

खेत में मृत अवस्था में मिले आठ मोर

देवास, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के देवास जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम दुर्गापुरा में एक खेत में मंगलवार को आठ मोर मृत अवस्था में मिले हैं। खेत मालिक की सूचना पर वन विभाग की टीम पशु चिकित्सक व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।

क्षेत्र के डीएफओ पीएन मिश्रा ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम दुर्गापुर के एक खेत में आठ मौर मृत हालत में पड़े हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत मोर के आसपास सर्चिंग भी, लेकिन प्रारंभिक जांच में शिकार होने संबंधी कुछ भी साक्ष्य नहीं मिले हैं। जिस खेत में मोर मृत मिले, वह टमाटर का खेत था। वन विभाग ने मोरों द्वारा कुछ रासायनिक पदार्थ खाने की आशंका जताई है।

उन्होंने बताया कि मोराें की मौत आज सुबह होना ही प्रतीत हो रही है। इन मोराें में पांच मादा और तीन उनके बच्चे हैं। प्रथम दृष्टया मौत के कारण की पुष्टि नहीं हो पा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकता है। खेत में करंट जैसा भी कुछ नहीं दिख रहा और न ही कोई शिकार जैसी बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम के बाद मृत मोरों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। आसपास की सभी वस्तुओं के सैंपल लेकर राज्य स्तरीय लैब पहुंचाए जाएंगे। एसओपी के तहत पीएम के बाद शवदाह करने के बाद रिपोर्ट वन मुख्यालय भेजी जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top