Madhya Pradesh

बालाघाटः जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने परिवार सहित मिट्टी का तेल डालकर किया आत्‍मदाह का प्रयास

परिवार पर मिट्टी का तेल डालते हुए युवक

बालाघाट, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रवास के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे थे। इसी दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक ने मिट्टी का तेल (केरोसिन) डालकर परिवार सहित आत्मदाह करने की कोशिश की।

दरअसल, लगातार आवेदन-निवेदन के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर बिरसा निवासी युवक अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचा था। उसने समस्या का समाधान न होने से नाराजगी जताकर स्वयं व परिवार के उपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी व अन्य शासकीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। इस बात की जानकारी लगते ही अपर कलेक्टर केसी ठाकुर, कोतवाली निरीक्षक प्रकाश वास्कले मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक व उसके परिवार को समझाइस देकर मौके से लेकर गए।

आत्मदाह का प्रयास करने के दौरान बिरसा निवासी युवक अजय मेश्राम ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड में उसकी किराना व पान की दुकान थी, जिसे वह अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर चलाता था। इससे ही वे लोग अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन बिना कोई सूचना के छुट्टी के दिन किराना दुकान को तोड़ दिया गया और उसकी पान की दुकान को कहीं फेंक दिया गया हैं। इसके बाद से वह पूरे परिवार के साथ न्याय की गुहार अधिकारियों के पास पहुंचकर लगा रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। युवक ने बताया कि उसने एसडीएम, कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप चुका हैं।

युवक ने बताया कि उसके पिता ज्ञानदास व मां दानीकला बाई जहां वृद्ध हो चुके हैं, वहीं उसके बेटे ईहान मेश्राम का उपचार नागपुर में चल रहा है उसकी किडनी खराब है। ऐसे में उसका रोजगार छीन जाने से वे लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे है। न तो उपचार करा पा रहे है और न ही पेट भर पा रहे हैं। इसके चलते ही उसने अपने परिवार के साथ यह कदम उठाने का काम किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top