धुबड़ी (असम), 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध धुबड़ी स्थित राजा प्रभात चंद्र बरुवा मैदान में लोक जागरण मंच द्वारा मंगलवार को एक धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की। हाथों में प्ले कार्ड लेकर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हिंसा रोकने की मांग की। इस कार्यक्रम में अनेक प्रमुख नेताओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार लोक जागरण मंच के डॉ. दीपेंद्र नाथ अधिकारी और बबलू कुमार रॉय ने इस विरोध प्रदर्शन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सत्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नाथ प्रधानी, विश्व हिंदू परिषद की धुबड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष मोनिंद्र नाथ रॉय, धुबड़ी चैतन्य गौड़ीय मठ के अध्यक्ष बिष्णु महाराज आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पतंजलि योग समिति और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि, इस्कॉन के श्रद्धालु मौजूद थे। सभी धार्मिक नेताओं ने अधिकारियों से इस मुद्दे को तत्काल हल करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुए डॉ. अधिकारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक मुद्दा नहीं है। यह मानवाधिकार और न्याय का मामला है।
प्रदर्शन के अंत में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद युनुस को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हिंसा को समाप्त करने, अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने और सांप्रदायिक अत्याचारों के पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश