Assam

कचुगांव में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस

कचुगांव में विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया।

कोकराझाड़ (असम), 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही गोसाईगांव उपमंडल के कचुगांव में भी आज दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। कोकराझाड़ जिला विकलांग संघ और कोकराझाड़ जिला समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के दूसरे दिन की खुली सभा में बीटीसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी सदस्य और बीपीएफ के नेता हग्रामा महिलारी ने कहा कि बीटीसी में बीपीएफ के शासनकाल के दौरान दिव्यांग लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिली थीं। लेकिन, वर्तमान में प्रमोद बोडो के शासनकाल में दिव्यांग लोग सभी सुविधाओं से वंचित हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि 2025 में बीपीएफ की सरकार बनने पर दिव्यांगों को सीटों के आधार पर सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

खम्पा बरग्यारी के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर, हग्रामा ने कहा कि उन्होंने सुना है कि खम्पा बरग्यारी भाजपा में जा सकते हैं, लेकिन अब तक उन्हें भाजपा की टोपी पहनते नहीं देखा गया है। इसलिए इस मुद्दे पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।

इसके अलावा, हग्रामा महिलारी ने कहा कि 2025 में होने वाले बीटीसी परिषद चुनावों में बीपीएफ अकेले चुनाव लड़ेगी। सभा का संचालन जिला महासचिव सफिउर रहमान ने किया।

सभा में विशेष अतिथि के रूप में पश्चिम कोकराझाड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रबिराम नर्जारी ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को जीवन में विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद, दिव्यांग लोग पीछे नहीं हैं। सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं प्रदान की हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने सरकारी योजनाओं के साथ-साथ रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में भी अधिक अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सभा में दोतमा परिषद क्षेत्र के पार्षद प्रकाश बसुमतारी, गुम्मा परिषद क्षेत्र के एमसीएलए रहिंद्र ब्रह्म, बीटीसी के पूर्व कार्यकारी पार्षद शोभराम बसुमतारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ध्रुव कुमार ब्रह्म नार्जारी सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत में, कोकराझार जिला अध्यक्ष जोंग्सार बसुमतारी ने ध्वजारोहण किया।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top