West Bengal

बंगाल विधानसभा में पास हुआ वक्फ विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव, भाजपा विधायकों का वॉकआउट

West Bengal Assembly

कोलकाता, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को वापस लेने की मांग के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। यह वॉकआउट तब हुआ जब विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इस पर जवाब राज्य के मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने दिया।

दो दिन तक चली इस चर्चा में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने विचार रखे। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने वक्फ संपत्तियों से जुड़े मुद्दों पर अपनी चिंता व्यक्त की और इस विधेयक को राज्य के हितों के खिलाफ बताया।

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे राजनीतिक एजेंडा करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा है और राज्य सरकार इसे केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए इस्तेमाल कर रही है।

भाजपा विधायकों के वॉकआउट के बाद प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त हुई और इसे सदन में पारित कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top