Assam

गुवाहाटी में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बरामद ड्रग्स
ड्रग्स में दो गिरफ्तार

गुवाहाटी, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की पान बाजार पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त अभियान के दौरान ड्रग्स की तस्करी मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक तस्कर नाबालिक है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तीन नंबर रेलवे गेट इलाके में क्राइम ब्रांच के सहयोग से चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान दोनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों के पास से छह प्लास्टिक की छोटी शीशियों में भरकर रख गए 8.18 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रोहित महतो (24, मुजफ्फरपुर, बिहार), जबकि अन्य एक आरोपित नाबालिक के रूप में हुई है, जो धुबड़ी जिले का रहने वाला है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top