RAJASTHAN

आईआईटी जोधपुर का दल पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रवाना

jodhpur

जोधपुर, 3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आईआईटी जोधपुर के नेतृत्व में 46 सदस्यों का एक दल पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रवाना हुआ है। विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं। आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश के. अग्रवाल ने विद्यार्थियों के दल को रवाना किया।

भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम के तहत आईआईटी जोधपुर गौरव के साथ राजस्थान की भागीदारी की अगुवाई कर रहा है। यह कार्यक्रम देश के राज्यों के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय एकता पर बल देता है। यह समृद्धकारी अनुभव पश्चिम बंगाल की समृद्ध परम्पराओं, तकनीकी तरक्की और सांस्कृतिक कलात्मकता के विषय पर एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करेगा।

कोलकाता की चहल-पहल भरी सडक़ों से लेकर शांतिनिकेतन के निर्मल वातावरण तक, यह यात्रा कार्यक्रम सीखने के बेमिसाल मौके मुहैया कराएगा। युवा संगम कार्यक्रम को दूरदर्शी एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत लांच किया गया था जिसका उद्देश्य पांच आयामों के माध्यम से भारत की विविधता का उत्सव मनाना है। यह पहल सहभागियों को सक्षम बनाती है कि वे अर्थपूर्ण सम्पर्क विकसित कर सकें, अपने नजरिये को विस्तार दे सकें और अनेकता में एकता की भावना को सही मायनों में अपने मन में रोपित कर सकें।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top