शिमला, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित मैदानी इलाकों में मंगलवार को भी मौसम साफ बना रहा । हालांकि जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और पर्यटन नगरी मनाली के ऊंचे इलाकों में बादल छाए रहे। विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा सहित अटल टनल के आसपास बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। कुल्लू जिला प्रशासन ने सैलानियो से खराब मौसम के मददेनजर उंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा व कांगड़ा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में देर रात बर्फ गिरने की संभावना जताई है।
आठ से नौ दिसम्बर तक बर्फबारी की संभावना
विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिन यानी चार से सात दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। आठ व नौ दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों व मध्यवर्ती इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों के मौसम में खास बदलाव नहीं आएगा। इस दौरान उंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और मंडी जिलों के अलावा हिल्स स्टेशनों शिमला, मनाली व डल्हौजी में भी बर्फ का नजारा देखने को मिल सकता है। इन स्थलों में सीजन की पहली बर्फबारी का सैलानी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बर्फबारी होने के अनुमान से इन हिल्स स्टेशनों में पर्यटकों के उमड़ने के आसार हैं। पिछले दो माह से अधिक समय से राज्य में मौसम शूष्क बना हुआ है। इसका कृषि व बागवानी के साथ पर्यटन कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
शिमला जिला प्रशासन ने बर्फबारी के मददेनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं और शहर को पांच सैक्टरों में बांटा गया है। साथ ही पर्यटकों को बर्फबारी से पहले आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
बर्फबारी से गिरेगा पारा, तेज होगी शीतलहर
राज्य में बर्फबारी के बाद ठंड में और बढ़ौतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान और गिरेगा जिससे शीतलहर तेज होगी। शिमला और मनाली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है। पिछले कई दिनों से शिमला में न्यूनतम तापमान मैदानी इलाकों से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक है। जनजातीय क्षेत्र कुकुमसेरी, समधो और कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमशः -6.4 डिग्री, -3.2 डिग्री व -1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा भुंतर में 3 डिग्री, सुंदरनगर में 4.6 डिग्री, धर्मशाला में 9 डिग्री, उना में 6.6 डिग्री, नाहन में 9.4 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, सोलन में 4.6 डिग्री, मनाली में 3.3 डिग्री, कांगड़ा में 6.7 डिग्री, मंडी में 5.5 डिग्री, बिलासपुर में 6 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 9.2 डिग्री, भरमौर में 5.1 डिग्री, सियोबाग में 3 डिग्री, धौलाकूआं में 7.4 डिग्री, बरठीं में 3.9 डिग्री, सराहन में 6.7 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 10 डिग्री व पांवटा साहिब में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा