CRIME

पूर्णिया के भवानीपुर के युवक को गोलियों से भूना, हुई मौत

जमा भीड़

पूर्णिया, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया थाना के असकतीया मंदिर टोला के एक युवक को बेखौफ बदमाशों ने मधेपुरा जिलान्तर्गत अरजपुर भिठ्ठा टोला के नजदीक गोलियों से भून दिया । बेखौफ बदमाशों ने मृतक युवक के चार पहिया वाहन पर अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए उसकी हत्या कर दिया । बदमाशों के द्वारा मृतक युवक को दस गोलियां मारी थी । मृतक युवक रवी चरण यादव (25 वर्ष) असकतीया मंदिर टोला निवासी सुभाष यादव का पुत्र था ।

मृतक के परिजनों ने बताया कि रवी चरण सोमवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने चार पहिया वाहन से अपनी बहन के घर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांप बलिया गांव गया था । अपनी बहन के घर पत्नी और बच्चों को छोड़कर रवी चरण धोबिनियां किसी व्यक्ति से मिलने जाने की बात कहकर सोमवार की संध्या अपना कार लेकर निकला था । मृतक के परिजनों ने बताया कि धोबिनियाँ जाने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने पूर्णियां जिले के सीमा से आगे मधेपुरा जिले के अरजपुर भिठ्ठा गांव के नजदीक उसकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए उसकी हत्या कर दिया ।

मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम चौसा पुलिस के द्वारा मधेपुरा में करवाया गया । पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक का शव उसके घर असकतीया लाया गया । मृतक का शव पहुंचते ही समूचे असकतीया गांव में कोहराम मच गया । घटना की जानकारी पाकर दर्जनों समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देने का काम किया ।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top