HimachalPradesh

सोलन: चौथे बैच के 307 अग्निवीरों ने पासिंग आउट परेड में दिखाई सैन्य गौरव

Agniveer

सोलन, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोलन जिले के सुबाथू स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र से मंगलवार को चौथे बैच के 307 अग्निवीर पास आउट हुए। इन अग्निवीरों ने सैन्य सार्थकता और गौरव का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय गणराज्य के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली। अब ये अग्निवीर भारतीय सेना की पहली और चौथी गोरखा राइफल्स की प्रतिष्ठित गोरखा बटालियनों में शामिल होंगे। इन बटालियनों का दो सौ से अधिक वर्षों का वीरता और बलिदान का समृद्ध सैन्य इतिहास रहा है।

14 जीटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। यह परेड अग्निवीरों के 31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के समापन पर आयोजित की गई, जिसमें शारीरिक फिटनेस, युद्ध कौशल, फील्ड क्राफ्ट, शास्त्र और रणनीति की बारीकियों को सीखा गया था।

ब्रिगेडियर पीपी सिंह ने अपने संबोधन में युवा अग्निवीरों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें देश की सीमाओं पर राष्ट्रीय और भारतीय सेना का झंडा ऊंचा रखने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

परेड के बाद आकर्षक पाइप बैंड की प्रस्तुति और शानदार शारीरिक कौशल ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में 350 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, अग्निवीरों के माता-पिता और रिश्तेदार उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top