अररिया, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
अररिया ओमनगर वार्ड संख्या आठ की रहने वाली टुनटुन राय की बेटी रीमा को उनके ससुराल में चाकू गोद कर की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के पिता ने विवाहिता के पति,सास,ससुर और देवर पर निर्ममतापूर्वक चाकू गोदकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने छत से गिरकर घायल होने की सूचना दी थी,लेकिन पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती बेटी के शव को देखे जाने के बाद पूरे शरीर में बारह स्थानों पर चाकू गोदकर हत्या कर देने के निशान पाए गए। मृतका के पिता टुनटुन राय ने तीन लाख रुपये दहेज के लिए बेटी की हत्या ससुरालवालों द्वारा कर दिए जाने का आरोप लगाया है। मृतका गर्भवती थी। मृतका का ससुराल पूर्णिया मरंगा थाना क्षेत्र के लाइन बस्ती में था। लगभग डेढ़ साल पहले रीमा की शादी पूर्णिया मरंगा के केशव मंडल से हुई थी।
घटना के वक्त वह गर्भवती थी और घर में अकेली थी। सुबह के समय रीमा के देवर सूरज कुमार पर बेरहमी से चाकू से हमला कर देने का आरोप लगाया गया है। चाकू के वार इतने गहरे थे कि रीमा के गले, पेट, और शरीर के अन्य हिस्सों पर करीब 12 घाव पाए गए। यहां तक कि गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नहीं बख्शा गया।
घटना के बाद मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
अररिया के जनप्रतिनिधियों ने इस जघन्य अपराध पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व वार्ड पार्षद संजीव पासवान, वार्ड 16 के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सोनू, और सांसद प्रदीप कुमार सिंह के भाई मनोज कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी देने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर