WORLD

सीरिया में हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाके अलेप्पो के बाद हामा पहुंचे, कई क्षेत्रों पर किया नियंत्रण  

सीरिया के अल-शहबा और ताल रिफात से विस्थापित लोग उत्तर-पूर्व के तबका शहर पहुंचे।

दमिश्क, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अल-कायदा समर्थित आतंकवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम और तुर्किये समर्थित विपक्षी गुटों ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के हामा गवर्नरेट के कई क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया। इनके लड़ाके लगातार हमले कर रहे हैं। आतंकी समूह इससे पहले भीषण लड़ाई के बाद अलेप्पो शहर को नियंत्रण में ले चुका है। इस बीच विस्थापितों का पलायन जारी है। अरबी न्यूज वेबसाइट 963+ के अनुसार, हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाकों ने हामा के पूर्वी ग्रामीण इलाके के अल-फैन अल-वस्तानी, अबू सैफ और अल-मधाबा के गांवों पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया है। अब लड़ाके ताल मेल्ह और अल-जुबैन के गांवों में नियंत्रण के लिए सरकारी बलों के साथ संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच लड़ाकों ने कलात अल-मदीक शहर पर नियंत्रण करने के बाद अल-गब के उत्तरी गांवों पर हमले किए हैं। इससे पहले सोमवार शाम सरकारी बलों के साथ झड़पों के बाद तहरीर अल-शाम ने हामा के सूरन, तैयबत अल-इमाम, हलफया, मारदीस और ताल अल-नासिरियाह पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया। द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में सीरियाई राज्य मीडिया और सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा गया कि सीरियाई और रूसी लड़ाकू विमानों ने कल उत्तर-पश्चिमी सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे में लिए गए ठिकानों पर हमला किया। ब्रिटेन में युद्ध निगरानी संस्था ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि हमलों में नागरिक और लड़ाके दोनों मारे गए।———-

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top