पश्चिम चम्पारण(बगहा),3दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महिला संवाद यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण की घरती वाल्मीकिनगर से करेंगे। उनकी संभावित यात्रा को संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला से होने की कयास लगाई जा रही है। जिसे लेकर जिला प्रशासन सहित प्रखंड बगहा-2 के सभी अधिकारियों का जमावड़ा घोटवा टोला में होने लगा है। युद्ध स्तर पर घोटवा टोला की सूरत बदलने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। तरह-तरह के स्टॉल लगाकर ऑन द स्पॉट कई अधूरे कार्य के निष्पादन के लिए अधिकारी कार्य में जुट गए हैं। जैसे आधार संबंधित कार्य, वृद्धा और विधवा पेंशन,आवास योजना,बिजली संबंधित सहित अन्य कार्य।
छलका पुल का हो रहा निर्माण:
वर्षों से घोटवा टोला के लोगों की मांग थी,कि पहाड़ी नाला पर पुल निर्माण का,जिसके लिए मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। बरसात के दिनों में यह टोला एक टापू में तब्दील हो जाता है। क्योंकि आने जाने का एक मात्र रास्ता पहाड़ी नाले को पार कर जाना होता है,परन्तु मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा जो महिला संवाद यात्रा है,किसी खूबसूरत गांव से होना है,को लेकर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पुल का निर्माण ,जो लगभग 7.5 लाख की लागत से शुरू कर दिया गया है।
पेवर ब्लॉक से सजाया जा रहा गली कुची:
डीडीसी सुमित कुमार के आदेशानुसार जिला पार्षद कनीय अभियंता शंकर राम के नेतृत्व में घोटवा टोला के गली कूचे सहित पूर्व से बने पीसीसी सड़क के दोनों तरफ मिट्टी भराई कर पेवर ब्लॉक लगा कर सजाया संवारा जा रहा है।साथ ही ओपन जिम के लिए जगह चयनित कर जिम लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पूर्व से बने पीसीसी के दोनों तरफ तीन फिट चौड़ाई पेवर ब्लॉक लगा कर किया जा रहा है।
बिजली विभाग का लगा शिविर:
नॉर्थ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड बगहा के वाल्मीकिनगर सब स्टेशन के कनीय अभियंता डब्ल्यू महतो के नेतृत्व में शिविर लगाकर कृषि कार्य सहित आम लोगों के लिए नये कनेक्शन, बिल सुधार किया जा रहा है। साथ ही कृषि कार्य के लिए पोल, तार और जरूरत के हिसाब से ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बगहा एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर घोटवा टोला के चारों ओर साफ सफाई,पार्किंग की व्यवस्था,हेली पैड का निरीक्षण सहित गांव के सौंदौर्यीकरण का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। गांव में जाने के लिए छलका पुल का निर्माण कराया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी