Bihar

नौशाद आलम जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत

अररिया फोटो:नौशाद आलम

अररिया, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जनाब अशरफ अंसारी ने फारबिसगंज के भागकोहलिया निवासी नौशाद आलम को पार्टी के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।

मनोनयन पर नौशाद आलम ने मुख्यमंत्री समेत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट किया है।उन्होंने कहा कि 18 वर्षों से पार्टी के वफादार सिपाही के रूप में काम किया है।पार्टी ने नगर,जिला से लेकर जो भी जिम्मेवारी दी,उसका निर्वहन ईमानदारीपूर्वक किया है। नौशाद आलम के मनोनयन पर पार्टी के प्रदेश सचिव रमेश सिंह,पवन मिश्रा,जिलाध्यक्ष आशीष पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम,जिला परिषद अध्यक्ष एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव आफताब अजीम,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम,रेशमलाल पासवान,युवा जिलाध्यक्ष अरबाज रजा,आदिल मुख्तार,सुनील चंद्रवंशी,अजीम, कलाम आदि ने बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top