HimachalPradesh

बिजली सब्सिडी के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य

Electriciy

सोलन, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिजली बिलों पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के लिए यहां ई-केवाईसी शुरू की गई है । मंगलवार को शहर के वार्ड नम्बर दो के निवासियों के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की गई है। इसके लिए उपभोक्ता का आधार नम्बर दर्ज करने के साथ मोबाइल नम्बर जोड़ा जा रहा है। जिससे कि उपभोक्ता को उसके मोबाइल नम्बर पर बिजली का बिल व सब्सिडी की जानकारी प्रदान की जा सके।

इस व्यवस्था से किरायदारों को सब्सिडी नहीं मिल सकेगी । क्योंकि मकान मालिक के ही नाम से अधिकतर बिजली मीटर लगाए जाते हैं । इसलिए केवल मकान मालिक को ही सब्सिडी का सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा।

वार्ड नम्बर दो में इस कार्य में लगे फील्ड एक्सिक्यूटिव संजीव ने कहा कि शहर के हर वार्ड के निवासियों के लिए अलग – अलग स्थानों पर यह व्यवस्था की गई है । जबकि बिजली विभाग के कार्यालय में भी उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं । उन्होंने कहा कि सोमवार व मंगलवार दो दिन वार्ड नम्बर 2 के उपभोक्ताओं के लिए रखा गया था । उनके मुताबिक 250 से अधिक लोगों द्वारा यहां आकर केवाईसी करवाया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top