CRIME

52 लाख की साड़ियां चोरी का खुलासा, ट्रक मालिक सहित पांच गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले की भूपालसागर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किए आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में भूपालसागर हाईवे होटल के बाहर से 52 लाख कीमत की साड़ियों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पांचवे दिन खुलासा करते हुए पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ट्रक मालिक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी गया 52 लाख का माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक कंटेनर, दो बाइक एवं एक मारुती वैन को जब्त किया है। ट्रक मालिक ने ही चालक को धोखे में रख चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 30 नवम्बर को ट्रक चालक आकोला थाने के आजनखेडा निवासी कैलाश ढोली ने भूपालसागर थाने पर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह डेढ माह से देवीलाल पुत्र सीताराम रेगर निवासी फतहनगर की ट्रक चला रहा है। गत 28 नवम्बर को दिन मे आर. ट्रांसपोर्ट कम्पनी सराली रोड़ सूरत से उसके ट्रक मालिक के पुत्र नरेश रेगर के द्वारा भाडे पर साड़ियां भर कर जयपुर ट्रांसपोर्ट नगर खाली करने को कहा था। ट्रक में पैकिंग बोरे साड़ियां भर कर क्लीनर राहुल के साथ गुजरात से उदयपुर होते हुए रवाना हुआ था। ट्रक मालिक के बताए अनुसार 29 नवम्बर को ट्रक को वेलकम हाॅटल भूपालसागर पर साइड में खडा कर दिया। यहां से ट्रक मालिक नरेश रेगर उसे होटल से बाइक पर बैठा कर उसके घर फतहनगर छोड़ आया। प्रार्थी 30 नवम्बर को सुबह होटल पहुंचा तो ट्रक नहीं मिला। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने तकनीकी रुप से अनुसंधान कर साक्ष्य जुटाए। इस मामले में ट्रक मालिक देवीलाल एवं नरेश रेगर निवासी फतहनगर से पूछताछ की। इसमें इन दोनों ने अपने साथी मदनलाल जटिया, मनीष रेगर, गणेश जटिया व नरपतसिंह के साथ मिल कर चोरी करना बताया। इस पर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर पांचों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी का 52 लाख मूल्य का माल बरामद किया गया। मामले में अब भी गिरफ्तारी शेष है।

नंबर प्लेट बदले, मध्यप्रदेश में छिपाया ट्रक

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने चोरी के बाद ट्रक को फतहनगर सर्कल में सुनसान जगह पर ले गए। यहां पहले से ही योजना के अनुसार दूसरे साथियों के द्वारा तैयार रखे कन्टेनर में सारी साड़ियां खाली कर दी। इस कंटेनर को भादसौडा सर्कल में हाॅटल सम्राट की पार्किंग में छुपा दिया। वहीं चोरी वाले ट्रक के नम्बर प्लेट व इस पर लिखे नामों को बदल कर ट्रक को टोल नाकों से बचाते हुए मध्यप्रदेश में ले जाकर छिपा दिया। इस ट्रक को फिलहाल बरामद करना शेष है। वहीं वारदात में प्रयुक्त कंटेनर के साथ ही दो बाइक व एक वैन को भी जब्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top