West Bengal

मेडिकल कॉलेजों की सुरक्षा को लेकर सिलीगुड़ी में हाई पावर कमेटी की बैठक

मेडिकल कॉलेजों की सुरक्षा को लेकर सिलीगुड़ी में हाई पावर कमेटी की बैठक

सिलीगुड़ी, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एनबीएमसीएच) की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए मंगलवार को सिलीगुड़ी में हाई पावर कमेटी की बैठक हुई।

राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी की बैठक राज्य अतिथि गृह में हुई। इस बैठक में एनबीएमसीएच तथा रायगंज सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधिकारियों को बुलाया गया था। इसके अलावा दोनों जिलों के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे।

दरअसल, आर.जी. कर घटना के बाद राज्य के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। उसके बाद राज्य ने प्रत्येक चिकित्सा सुविधा में अतिरिक्त निजी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति के लिए एक अधिसूचना जारी की गई। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने के लिए कई करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।

इसके बाद अक्टूबर में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक चिकित्सा सुविधा की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए पूर्व डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ की अध्यक्षता में सात सदस्यीय हाई पावर कमेटी गठन किया। आज की बैठक के बाद यह कमेटी राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।

बैठक के बाद सुरजीत कर पुरकायस्थ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा की बारीकियों पर चर्चा हुई। कई मुद्दे सामने आए हैं। उनकी समीक्षा की जायेगी। बुधवार को जलपाईगुड़ी में जलपाईगुड़ी और कूचबिहार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top