रेवाड़ी, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह जब अस्पताल का स्टाफ उसके कमरे में गया तो उसका शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह देखने के बाद अस्पताल का स्टाफ दंग रह गया और तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सिटी पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर शव को फंदे से उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बूढ़ी बावल निवासी 41 वर्षीय निहाल तीन दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था। परिजनों ने उसे रेवाड़ी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। वह अस्पताल की ऊपरी मंजिल में प्राइवेट वार्ड में दाखिल था। रात के समय उसका बेटा भी अस्पताल में था। बताया गया है कि रात को उसने अपने बेटे को घर भेज दिया। मंगलवार सुबह जब अस्पताल का स्टाफ उसके कमरे में गया तो उसका शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह देखने के बाद अस्पताल का स्टाफ हैरान रह गया और तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर शव फंदे से उतरवाया। सिटी एसएचओ के अनुसार मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। हालांकि सुसाइड के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला