फरीदाबाद, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने के मामले में पुलिस चौकी टाउन नंबर तीन की टीम ने आरोपित महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टीम ने आरोपी अब्दुला तथा महिला आरोपी रेखा गिरफ्तार किया है। आरोपी अब्दुला (40) ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाई फास्ट फुड स्पलाई करने की दुकान पर पिछले 3/4 साल से डिलीवरी बॉय का काम करता है। जिसके दौरान पिछले करीब 8 महिने से रेखा को जानता है और उसके साथ दोस्ती है। अभी कुछ दिन पहले रेखा ने उसको बताया कि विजय ने उसके साथ मार-पीट की है। जिसको लेकर 1/2 दिसम्बर की रात को करीब 1-2 बजे अब्दुला रेखा के पास विजय की झुग्गी में आया और वहीं पर दोनों ने विजय को मारने की योजना बनाई। आरोपी अब्दुला ने तकिया से विजय का मुंह दबाया तथा महिला आरोपी ने पैर दबाए। पूछताछ के बाद आरोपी महिला को जेल भेजा गया तथा आरोपी अब्दुला को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस चौकी टाउन नम्बर-3 में बलबीर गांव महगांव मुरेना मध्य प्रदेश ने शिकायत में बतलाया कि उसके छोटा विजय (40) पत्नी रेखा व अपनी तीन बेटियों के साथ सुलभ शौचालय पार्क चिमनी बाई चौक के पास एनआईटी फरीदाबाद मे झुग्गी मे रहता था और सुलभ शौचालय मे सफाई का काम करता था। विजय की पत्नी रेखा का मौहम्मद अब्दुला नाम के व्यक्ति से नाजायज संबध थे। मृतक की उसकी पत्नी रेखा व मौहम्मद अब्दुला गांव चिरावक जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से इस बारे में कई बार भैंस भी हुई थी और विजय ने उन दोनों को समझाया भी था। 1/2 दिसम्बर की रात को अब्दुला समय करीब 1/2 बजे रेखा से मिलने के लिए आया, जिसने झुग्गी का दरवाजा खट-खटाया और रेखा ने दरवाजा खोल दिया। इसके उपरांत रेखा व आरोपी ने मिलकर विजय का तकिया से मुह दबा कर मार दिया था। जिस पर शिकायत पर थाना स्त्ररू नगर में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर