WORLD

अमेरिकी विदेश मंत्री लू 9 एवं 10 दिसंबर को नेपाल दौरे पर

अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू

काठमांडू, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू 9 एवं 10 दिसंबर को नेपाल के दौरे पर आ रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इस समय चीन के दौरे पर हैं। चीन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के कार्यान्वयन समझौते पर नेपाल के हस्ताक्षर करने की चर्चाओं के बीच अमेरिकी मंत्री का नेपाल दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि लू नेपाल से पहले 03 से 08 दिसंबर तक भारत और श्रीलंका का भी दौरा करेंगे।

काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास के मुताबिक सहायक विदेश मंत्री लू नेपाल दौरे के दौरान शीर्ष नेताओं और युवा नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण, सांस्कृतिक संरक्षण और नेपाल की समृद्धि के लिए समर्थन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

अमेरिका का मानना है कि उनकी यात्रा से दक्षिण एशिया में साझेदार देशों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और क्षेत्रीय समृद्धि मजबूत होगी। लू अमेरिकी विदेश विभाग के प्रभावशाली सहायक मंत्रियों में से एक हैं। वह इससे पहले तीन बार नेपाल का दौरा कर चुके हैं। आखिरी बार वह विगत जून में नेपाल आए थे।

इससे पहले वह नेपाल की यात्रा पर तब पहुंचे थे जब अमेरिकी सहयोग परियोजना से जुड़ा प्रोजेक्ट मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन (एमसीसी) मंजूर होने की प्रक्रिया में था और नेपाल की सभी कम्युनिस्ट पार्टियां इसके खिलाफ थीं। इसके बाद वह अमेरिका द्वारा प्रस्तावित स्टेट पार्टनरशीप प्रोग्राम (एसपीपी) में नेपाल को सहभागी बनाने को लेकर चर्चा करने के लिए आये लेकिन तत्कालीन नेपाल सरकार ने एसपीपी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top