Uttrakhand

जिलासू तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं

तहसील दिवस पर अपनी समस्या डीएम के सम्मुख रखती हुई महिला।

-अधिकतर समस्या पीएमजीएसवाई से जुड़ी होने पर जिलाधिकारी हुए नाराज

गोपेश्वर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जन समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिलासू में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 35 फरियादी अपने गांव क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न शिकायतों को लेकर पहुंचे। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील और जिले की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान किया जाए और जो प्रकरण शासन स्तर पर लंबित है, उनको परस्यू किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आम जनता की शिकायतों को गंभीरता ले और समयबद्ध उसका निस्तारण करें।

तहसील दिवस में पीएमजीएसवाई से जुड़ी अधिकांश शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। कहा कि जन समस्याओं का शीघ्र समाधान न किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

तहसील दिवस में जिलासू, गिरसा, ऐरास, सरणा, जिलोठी, उतरौं, सेम, मस्तगांव, काण्डई, आली, झिरकोटी आदि गांवों से पहुंचे फरियादियों ने सड़क, पेयजल, विद्युत, आवास, मुआवजा, सहायता राशि एवं रेल विकास निगम से जुड़ी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें रखी।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिलासू पेयजल योजना के तहत 104 परिवारों में 29 कनेक्शन पहले से थे और 75 नए कनेक्शन लगाए गए है। पेयजल योजना के पहले चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और दूसरे चरण में 80 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें गांव के तीन पेयजल टैंक बनाए गए है।

तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी अबरार अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, तहसीलदार सुधा डोभाल आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top